About Us

'Prabhat Exam' has been relentlessly trying to explore educational sphere. Its aim is to attain proficiency and excellence in academic field and empower young minds aspiring to excel in Entrance and Competitive exams at different levels. 'Prabhat Exam' has successfully contributed in the educational field by publishing outstanding and quality works of scholars and intellectuals.

It has made this possible through its high-class content, apt references electronic publishing and efficient distribution services.

We are trying to broaden our horizon in the arena of competitive exam books across India and achieving meaningful results also for the aspirants, who are targeting for distinguished scores in various competitive exams.

Cover course material for all major competitive exams like: Railways, Bank, SSC, CTET, UPTET, KVS, RAS, RTS, BPSC, UPPSC, UPSC, IAS and more.

 

साहित्य जगत का एक सुपरिचित नाम प्रभात प्रकाशन

  • विगत 60 वर्षों से लगातार विस्तृत पाठक वर्ग को श्रेष्ठतम पाठय सामग्री उपलब्ध कराने वाला एक प्रतिष्ठित प्रकाशन।
  • वर्तमान समय तक 5000 पुस्तकों का प्रकाशन।
  • अंतरराष्ट्रीय मानक संस्थान ‘मूडी’ द्वारा ISO 9001:2015 प्रकाशक से उत्कृष्ट गुणवत्ता नीति के लिए प्रमाणित।
  • भारतीय प्रकाशन उद्योग के मुख्य संघ ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स’ द्वारा ‘प्रकाशन में श्रेष्ठता’ के लगातार 20 वर्षों से ‘प्रथम पुरस्कार’ से सम्मानित।
  • ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मार्केट रिसर्च) द्वारा STAR BRAND के लिए चयनित।
  • पाठकों को कम मूल्य पर पुस्तकें उपलब्ध कराकर उनकी साहित्यिक अभिरुचि को बनाये रखना।
  • ‘ओशियन बुक्स प्राइवेट लिमिटेड’ के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में श्रेष्ठ पुस्तकों का प्रकाशन।
  • ‘प्रभात मीडिया’ के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो द्वारा परीक्षार्थियों को सारगर्भित व विश्लेषणपूर्ण जानकारियां प्रदान करना।
  • ‘साहित्य अमृत पत्रिका’ के द्वारा साहित्य जगत में अपनी गरिमामयी उपस्थिति कायम करना।

 

 

 

 

साहित्य की प्रायः सभी विधाओं में श्रेष्ठतम पाठ्य साम्रगी उपलब्ध करवाने के लिए विख्यात प्रभात प्रकाशन अपने गौरवशाली 60 वर्ष के पूर्ण होेने के उपलक्ष्य में पाठकों से और ज्यादा जुड़ने के लिए ‘प्रभात मीडिया’ लेकर आए है। इसके अंतर्गत आपको प्राप्त होंगे देश की सभी प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण व सारगर्भित जानकारियों वाली वीडियों, करेंट अफेयर्स पर आधारित आडियो-विजुअल के अत्यंत उपयोगी कंटेंट और चर्चित विषयों व महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर आधारित वीडियों सामग्री, जिससे परीक्षार्थीगण नवीनतम घटनाओं से हर पल रूबरू होते रहें और उन्हें विश्लेषणपूर्ण बेहतरीन व उपयोगी जानकारियाँ सहजता से उपलब्ध हो सके।