प्रस्तुत पुस्तक उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा के नवीनतम प्रश्नों से परिपूर्ण है। हमारा उद्देश्य उन सभी अभ्यर्थियों को सफल बनाना है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग ले रहे हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी नवीन पद्धति पर आधारित तथा पूर्णतः समग्रता लिए हुए प्रस्तुत सामग्री को आत्मसात् करने के उपरांत सफलता की ऊँचाइयों को स्पर्श कर सकेंगे।