"भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मनीष रंजन द्वारा लिखित यह पुस्तक 'बिहार वस्तुनिष्ठ' बिहार राज्य के विषय में समस्त जानकारी प्रदान करती है | पुस्तक तीन भागों में विभाजित है। पुस्तक के भाग- में बिहार राज्य से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संकलन किया गया है, जिसके अंतर्गत बिहार के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, लोक-संस्कृति, मेले एवं त्योहार, साहित्य, बिहार की विभूति, स्वास्थ्य, खेलकूद, जलवायु एवं मिट्टी, वन एवं वन्य जीव-जन्तु, कृषि, उद्योग, पयर्टन, आपदा प्रबंधन, प्रशासनिक संरचना, योजनाएँ, नीतियाँ तथा नक्सलवाद इत्यादि से संबंधित प्रश्नों को समाहित किया गया है | प्रश्न समूहों के अंत में उनके सही उत्तर प्रस्तुत किए गए हैं|

भाग-II में 125 प्रैक्टिस सेट्स शामिल किए गए हैं, जिनका निरन्तर अभ्यास कर अभ्यर्थी अपने ज्ञान का सतत मूल्यांकन कर सकते हैं।

भाग-III में बिहार राज्य में आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में विगत वर्षों में पूछे गए साल्व्ड पेपर्स दिए गए हैं | पुस्तक में 7500 से भी अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संकलन है, जो इसे विशेष बनाता है |
विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी है ।"

Write your own review