प्रस्तुत पुस्तक शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के नवीनतम पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार की गयी है। इस पुस्तक में कक्षा I से V तक के शिक्षक हेतु निर्धारित विषयों (बाल विकास और शिक्षण शास्त्र; पर्यावरणीय अध्ययन और शिक्षण शास्त्र; गणित और शिक्षण शास्त्र;  हिंदी भाषा और शिक्षण शास्त्र एवं अंग्रेजी भाषा और शिक्षण शास्त्र) का गहन अध्ययन एवं उनका CTET के प्रश्नों के सन्दर्भ में निरीक्षण कर इनसे महत्वपूर्ण तथ्यों को एक पुस्तक में समाहित करने का प्रयास किया गया है। इस पुस्तक में निहित सभी अध्यायों को एक अच्छे मार्गदर्शिका की तरह प्रस्तुत करने हेतु उसमें निहित महत्वपूर्ण तथ्यों एवं सूत्रों को सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया गया है जिससे अभ्यर्थी इस विषयवस्तु को अच्छी तरह समझ कर इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे सकें।

Write your own review