सर्वप्रथम के.आर. पोर्टर ने 1948 में सूक्ष्मदर्शी द्वारा अन्तःप्रद्रव्यी जालिका की खोज की। अन्तः प्रद्रव्यी जालिका प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं, अण्डों तथा भूणीय कोशिकाओं में अनुपस्थित होती है, जबकि युवा विभज्योतक कोशिकाओं में यह अत्यन्त विकसित होती है।

Write your own review