प्रस्तुत पुस्तक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन  पेपर-I व पेपर-II की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए लिखी गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रवृत्ति से अवगत कराने के लिए BPSC की 66वीं से 48वीं मुख्य परीक्षा में पूछे गए सॉल्व्ड पेपर्स को इसमें शामिल किया गया है। पुस्तक में सहज व सरल भाषा में प्रश्नों की विश्लेषणपरक व्याख्या प्रस्तुत की गई है।

Write your own review