"इस पुस्तक में सिविल सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा सहित साक्षात्कार की तैयारी के समग्र बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक रणनीतिक चर्चा, कार्य-योजना के साथ-साथ लेखन कौशल के सुझाव, विगत वर्षों के पूछे गये प्रश्नों का प्रवृत्ति विश्लेषण और लोकप्रिय ऐच्छिक विषयों की रणनीति एवं कार्य-योजना समाहित हैं। कोई भी विद्यार्थी जो सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है, वह इस पुस्तक के माध्यम से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है।

मुख्य आकर्षण
- सिविल सेवा परीक्षा की रणनीति एवं कार्य-योजना की विश्लेषणात्मक प्रस्तुति
-विगत वर्षों में पूछे गये प्रश्नों की प्रवृत्ति का विश्लेषण
-उत्तर लेखन की रणनीति एवं कार्य-योजना तथा सुझाव
-साक्षात्कार की तैयारी के विविध पहलू
-हिंदीभाषी अभ्यर्थियों के लिए राज्य सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम का विश्लेषण तथा रणनीति
-लोकप्रिय ऐच्छिक विषयों कौ रणनीति एवं कार्य-योजना
-संपूर्ण विषयवस्तु की चित्रात्मक प्रस्तुति
-पाठ्य-पुस्तकों की आदर्श सूची
-समसामयिकी के अध्ययन की रणनीति"

Write your own review