प्रस्तुत पुस्तक मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों हेतु अत्यंत उपयोगी है। प्रस्तुत पुस्तक में समसामयिकी, मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान, भारतीय इतिहास, विश्व एवं भारत का भूगोल, भारतीय राजव्यस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, तार्किक एवं मानसिक अभियोग्यता, अंकगणित आदि से सम्बंधित पाठ्यसामग्री दी गई है; जोकि परीक्षा हेतु आवश्यक पाठ्यसामग्री को समग्र रूप से समावेशित करती है। पुस्तक में विगत वर्ष 2017 का प्रश्नपत्रों को भी समावेशित किया गया है, जो अभ्यर्थियों को परीक्षा पद्धति एवं परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण विषयों से परिचित कराने में सहायक है। 
 
पुस्तक की अन्य महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्नलिखित हैं:—
1. वर्ष 2017 के प्रश्नपत्रों का व्याख्या सहित संकलन ।
2.आयोग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर विषयों का अध्यायवर विश्लेषण ।
3. महत्वपूर्ण तथ्यों को बॉक्स में तथा रेखांकित किया गया है ।
4. प्रत्येक विषय से सम्बंधित नवीनतम तथ्यों का समावेश ।
5. मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (इतिहास, राजव्यवस्था, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं लोकसंस्कृति आदि) का विशेष संकलन ।
6. प्रत्येक विषय से सम्बंधित अवधारणओं का सरल भाषा में प्रस्तुतीकरण ।
7. प्रत्येक अध्याय के पश्चात् अभ्यास हेतु परीक्षा उपयोगी प्रश्नों का समावेश ।

Write your own review