प्रस्तुत पुस्तक रेलवे ग्रुप-डी के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की  तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों हेतु अत्यंत उपयोगी है I पुस्तक में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विगत वर्षों में आयोजित की गई भर्ती परीक्षाओं के 32 प्रश्न-पत्रों का व्याख्या सहित संकलन किया गया है, जिनका अध्ययन करके अभ्यर्थी परीक्षा पद्धति से अवगत होने के साथ ही परीक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण विषयों और प्रश्नों के कठिनाई स्तर से भी भली-भाँति परिचित हो पाएँगे I पुस्तक की अन्य महत्वपूर्ण विशेषताएँ निम्नलिखित हैं :- प्रमुख विशेषताएँ:- 1. रेलवे ग्रुप-डी के विगत वर्षों के 32 प्रश्न-पत्रों का संकलन I 2. अभ्यर्थियों के अभ्यास हेतु 3000 से अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरों का व्याख्या सहित संग्रह I 3. प्रश्नों की व्याख्याओं का सरल एवं स्पष्ट भाषा में प्रस्तुतीकरण I  4. प्रश्नों की व्याख्याओं में तथ्यों की सत्यता पर विशेष बल I 5. विभिन्न राज्यों के शिक्षक पात्रता परीक्षाओं हेतु समान रूप से संग्रहणीय और उपयोगी I

Write your own review