"प्रस्तुत पुस्तक सामान्य बुद्धि एवं तार्किक योग्यता' SSC, बैंकिंग, PSC, रेलवे, जीवन बीमा निगम, विभिन्न विभागों के क्लर्क ग्रेड, असिस्टेंट ग्रेड, CUET, एम.बी.ए. इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए लिखी गई है।
दो भागों - भाषिक तर्कशक्ति एवं अभाषिक तर्कशक्ति में विभाजित इस पुस्तक में सामान्य बुद्धि, गणितीय अभिरुचि एवं तार्किक अभिरुचि से संबंधित विषयों पर विस्तृत सामग्री दी गई है। प्रत्येक अध्याय के अंत में प्रश्नावलियाँ दी गई हैं। पुस्तक में विगत वर्षों के दौरान विभिन परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न तथा उनकी हल सहित व्याख्याएँ भी दी गई हैं।"