Q-1: भारत की किस पूर्व विदेश मंत्री का हाल ही में निधन हो गया?
(a) नटवर सिंह
(b) सुषमा स्वराज
(c) जसवंत सिंह
(d) जॉर्ज फर्नांडीस
व्याख्या: देश की प्रथम पूर्ण-कालिक महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हाल ही में निधन हो गया . वे 67 वर्ष की थीं.वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, भारत की पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री लोकसभा में विपक्ष की पहली महिला नेता थीं.
Q-2: हाल ही में अमेरिका ने किस देश को “करेंसी मैनीपुलेटर” या 'मुद्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला देश' घोषित किया?
(a) श्रीलंका
(b) चीन
(c) रूस
(d) वियतनाम
व्याख्या: अमेरिका ने चीन पर व्यापार में "अनुचित प्रतिस्पर्धी लाभ" लेने के लिए युआन का इस्तेमाल करने पर आधिकारिक तौर पर चीन को करेंसी मैनिपुलेटर देश घोषित किया है.
Q-3: हाल ही में चर्चित उरुकुंद सॉफ्टवेयर किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
(a) साहित्यिक चोरी
(b) शिक्षा
(c) कंप्यूटर वायरस
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उरुकुंद नामक एक नया सॉफ्टवेयर लांच किया है जो भारत में साहित्यिक चोरी के समबन्ध में सहायक सिद्ध होगा। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग अध्यापक, छात्र तथा अनुसंधानकर्ता इत्यादि कर सकते हैं।
Q-4: हाल ही में किस राज्य में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) को लगभग 3,600 साल पहले की ग्रामीण बस्ती का पता चला है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
व्याख्या: भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India- ASI) को ओडिशा के कटक ज़िले के जालारपुर गाँव में लगभग 3,600 साल पहले की ग्रामीण बस्ती का पता चला।
Q-5: हाल ही में कौन-सा देश इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज ट्रीटी (INF) से अलग हुआ है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या: हाल ही अमेरिका द्वारा इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज संधि से पीछे हटने की पुष्टि की गयी है। इस संधि पर शीत युद्ध के दौरान हस्ताक्षर किये गये थे। इस संधि के द्वारा 500-5000 किलोमीटर की भूमि से लांच की जाने वाली परमाणु मिसाइलों के निर्माण व परीक्षण पर प्रतिबन्ध लगाया गया था।
Q-6: हाल ही में किस राज्य ने मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के विरुद्ध विधेयक पारित किया है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या: 'द राजस्थान प्रोटेक्शन फ्रॉम लिंचिंग बिल, 2019' और 'राजस्था्न सम्मान और परम्परा के नाम पर वैवाहिक संबंधों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिषेध विधेयक, 2019‘ राजस्थान विधानसभा द्वारा हाल ही में पारित किये गए। मणिपुर के बाद राजस्थान दूसरा राज्य बन गया है जिसने लिंचिंग के मामलों को रोकने के लिए एक कानून पारित किया। बिल में लिंचिंग के मामलों में दोषियों को आजीवन कारावास और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
Q-7: फोर्ब्स पत्रिका दवारा जारी खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में किस खिलाड़ी ने शीर्ष स्थान हासिल किया?
(a) वीनस विलियम्स
(b) मरिया शारापोवा
(c) सेरेना विलियम्स
(d) नाओमी ओसाका
व्याख्या: अमेरिकी टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने फोर्ब्स पत्रिका की खेलों में सबसे अधिक भुगतान वाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु 15 नामों की सूची में एकमात्र भारतीय और बैडमिंटन खिलाड़ी है
Q-8: 2021 की जनगणना कितनी अनुसूचित भाषाओँ में की जायेगी?
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 22
व्याख्या: जनगणना 2021 का संचालन 22 में से 18 अनुसूचित भाषाओं में किया जायेगा, जबकि 2011 की जनगणना का संचालन 16 अनुसूचित भाषाओं में किया गया था। जनगणना दो चरणों में की जायेगी : पहला चरण अप्रैल, 2020 से सितम्बर 2020 के बीच किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण का आयोजन 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 के दौरान किया जायेगा।
Q-9: छात्रों के लिए सबसे अच्छे शहर के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) बीजिंग
(c) लन्दन
(d) ओस्लो
व्याख्या: वैश्विक शिक्षा कंसल्टेंसी QS द्वारा संकलित ‘QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग में यूके की राजधानी लंदन को लगातार दूसरे वर्ष छात्रों के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में नामित किया गया है। रैंकिंग के अनुसार, भारत का सबसे अच्छा छात्र शहर बेंगलुरु (81 वां) है, इसके बाद मुंबई (85 वां), दिल्ली (113वां) और चेन्नई (115वां) सूची में शामिल कुल 120 शहरों में से है।
Q-10: आसियान समूह के विदेश मंत्रियों की 52वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी ?
(a) बैंकाक
(b) मनीला
(c) बीजिंग
(d) काठमांडू
व्याख्या: उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर है। राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये डाटा के अनुसार 31 मार्च, 2019 तक 1.95 लोगों को इस योजना के तहत बीमा कवर प्रदान किया गया है।
Q-11: किस भारतीय ने हाल ही में वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2019 का खिताब जीता है?
(a) पलक जैन
(b) सुमन राव
(c) नाज़ जोशी
(d) नम्रता जोशी
व्याख्या: भारत की ट्रांसजेंडर नाज़ जोशी ने मिस वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2019 का खिताब जीता। नाज जोशी ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी का ख़िताब जीत कर देश का नाम रोशन किया.
Q-12: डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) केरल
व्याख्या: महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत किया है। इस सिस्टम को Automated Multi-modal Biometric Identification System (AMBIS) नाम दिया गया है, इससे पुलिस जांच-पड़ताल में सरलता मिलेगी। एम्बिस यूनिट में कंप्यूटर टर्मिनल, कामेरिचा, आईरिस, फिंगरप्रिंट तथा हथेली को स्कैन करने वाली मशीन शामिल होगी।
Q-13: ट्रांसकॉन्टिनेंटल साइकिल रेस जीतने वाली पहली महिला कौन हैं?
(a) पूजा शर्मा
(b) एली जॉनसन
(c) फियोना कोलबिंगर
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: 24 वर्षीय जर्मन बाल चिकित्सा कैंसर शोधकर्ता फियोना कोलबिंगर ने ट्रांसकॉन्टिनेंटल रेस जीती है, ऐसा करने वाली वह पहली महिला बन गई हैं। बुल्गारिया से फ्रांस तक की लगभग 4,000 किमी की साइकिलिंग करके वह केवल 10 दिनों, दो घंटे और 48 मिनट में पहुंच गई।
Q-14: 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है?
(a) बधाई हो
(b) हेलारो
(c) ओलू
(d) पैडमैन
व्याख्या: 9 अगस्त, 2019 को घोषित किये गए 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए गुजराती भाषा की फिल्म हेलारो को सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म चुना गया।
Q-15: शिशु और युवा बच्चे को खिलाने के तरीकों में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
व्याख्या: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में स्तनपान पर एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में मणिपुर ने देश में स्तनपान और शिशु और युवा बच्चे को खिलाने की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट कार्ड में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार सबसे निचले पायदान पर हैं।
Q-16: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में किस नए अभियान की शुरुआत की है?
(a) जल सुरक्षा अभियान
(b) बाल शिक्षा, जल सुरक्षा
(c) ‘समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा’
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ‘समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा’ अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी स्कूली छात्रों में जल संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
Q-17: संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितनी भाषाएं बोली जाती हैं?
(a) 482
(b) 375
(c) 453
(d) 550
व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पापुआ न्यू गिनी में दुनिया की सबसे अधिक 840 स्वदेशी भाषाएँ बोली जाती है, जबकि भारत 453 भाषाओं के साथ चौथे स्थान पर है.
Q-18: ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का ब्रांड एंबेस्डर किसे बनाया गया है?
(a) एलिना वेलेंतिना
(b) येई हेन्बा
(c) एलंगबाम वेलेंतिना देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने 9 वर्षीय बच्ची एलंगबाम वेलेंतिना देवी को 'मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन' का एंबेस्डर बनाया है. ज्ञात हो कि देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए पेड़ काटे जाने पर रो रही थीं. पेड़ों के प्रति उनके प्यार को सम्मानित करने के लिए ऐसा किया गया है.
Q-19: हाल ही में भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया?
(a) प्रतिभा देवी पाटिल
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) एपीजे कलाम
(d) हामिद अंसारी
व्याख्या: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्र के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान हेतु भारत रत्न-2019 से सम्मानित किया गया. प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे.
Q-20: 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता किसे चुना गया है?
(a) विक्की कौशल
(b) आयुष्मान खुराना
(c) स्वानंद किरकिरे
(d) (a) और (b) दोनों
व्याख्या: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 9 अगस्त, 2019 को की गयी। विकी कौशल को 'उरी' और आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया।
Q-21: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को किस देश के सर्वोच्च पुरस्कार नेशनल ऑर्डर ऑफ़ मेरिट से सम्मानित किया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) गिनी
(c) जर्मनी
(d) गाम्बिया
व्याख्या: भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गिनी गणराज्य के सर्वोच्च सम्मान “नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट” से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान भारत और गिनी के बीच विकास तथा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया है।
Q-22: किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में विश्व के सबसे पतले 2 डी सोने का विकास किया है?
(a) जर्मनी
(b) नॉर्वे
(c) चीन
(d) इंग्लैंड
व्याख्या: यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे पतले सोने को बनाया है, जो दो एटम मोटा या नाख़ून से लाख गुना पतला होता हैं। अपने 2 डी रूप में यह सोना लचीला हो जाता है जो कि अधिक कुशलतापूर्वक उपयोग करने की अपनी क्षमता को दर्शाता है।
Q-23: आईआईटी-गुवाहाटी ने निम्न में से किसका पता लगाने के लिए हाल ही में एक उपकरण विकसित किया है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) फंगस
(d) एल्गी
व्याख्या: आईआईटी गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने बैक्टीरिया का पता लगाने के लिए कम लागत वाली पोर्टेबल डिवाइस का विकास किया है। हाथ में पकड़ी जा सकने वाली इस डिवाइस में बायो-कम्पेटिबल सेंसर लगे हुए है। इस डिवाइस की सहायता से बहुत कम समय में बैक्टीरिया का पता लगाया जा सकता है।
Q-24: 10वें मेकांग-गंगा सहयोग का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया ?
(a) थाईलैंड
(b) इजराइल
(c) चीन
(d) फ्रांस
व्याख्या: 10 वें मेकांग-गंगा सहयोग का आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में किया गया.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 10वें मेकांग-गंगा सहयोग (एमजीसी) में भाग लिया।
Q-25: निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में बालिका कल्याण योजना व्हाली दीकरी योजना' की शुरुआत की है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
व्याख्या: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने राजकोट से ‘व्हाली दीकरी योजना’ शुरू की है। यह योजना बालिकाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई है। यह गुजरात में जन्मी प्रत्येक बालिका के लिए एक राज्यव्यापी नकद प्रोत्साहन योजना है।