17 जुलाई करेंट अफेयर्स

July 17 2019

Q-1-  पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब के पवित्र गुरुद्वारे में प्रतिदिन लगभग कितने लोगों को प्रवेश देने पर सहमति व्यक्त की है?
(a) 2000
(b) 4000
(c) 5000
(d) 6000
व्याख्या: भारत और पाकिस्तान के मध्य हुई दूसरी औपचारिक वार्ता में पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब के पवित्र गुरुद्वारे में भारतीय तीर्थयात्रियों को एक वर्ष की अवधि में प्रतिदिन लगभग 5,000 लोगों को प्रवेश की अनुमति प्रदान की है।

Q-2- ऑर्किड की पहली व्यापक जनगणना के अनुसार, भारत में ऑर्किड (Orchid)  की कुल कितनी प्रजातियाँ  पाई गई हैं?
(a) 835
(b) 950
(c) 1,256
(d) 1450
व्याख्या: हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण द्वारा की गई ऑर्किड की पहली व्यापक जनगणना के अनुसार, भारत में ऑर्किड (Orchid) प्रजाति की कुल संख्या 1,256 पाई गई है।

Q-3-निम्न में से  किस देश ने  भारत  के  लिए अपना वायु  क्षेत्र  खोलने  हेतु भारत  को अपने एयरबेस  से लड़ाकू  विमानों   को हटाने की शर्त रखी है?
(a)  चीन
(b) अफ़ग़ानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
व्याख्या: हाल ही में भारत ने पाकिस्तान से अपना वायु क्षेत्र खोलने के लिये आधिकारिक रूप से आग्रह किया है। इसके एवज में पाकिस्तान ने भारत से अपने अग्रिम एयरबेस से लड़ाकू विमानों को हटाने की शर्त रखी है। ज्ञात हो कि भारत की एयर स्ट्राइक के पश्चात् पाकिस्तान ने भारत की वायु सेवा कंपनियों के लिये अपने वायु क्षेत्र को बंद कर दिया था।

Q-4- विश्व वन्यजीव कोष द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस सागर में  लगभग  एक - तिहाई शार्क एवं ‘रे’ मछलियाँ विलुप्त होने की कगार पर हैं?
(a) प्रशांतमहासागर
(b) भूमध्यसागर
(c) अटलांटिकमहासागर
(d) हिन्द महासागर
व्याख्या: विश्व वन्यजीव कोष द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूमध्यसागर में आधे से अधिक शार्क (Sharks) एवं ‘रे’ (Ray) मछलियों कि  प्रजातियाँ खतरे में हैं, जिनमें से लगभग एक-तिहाई विलुप्त होने की कगार पर हैं। पर्यावरण संरक्षणविदों ने शार्क के विलुप्त होने के लिये भूमध्यसागर में प्लास्टिक प्रदूषण की अधिकता तथा अधिक मात्रा में इनके शिकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।

Q-5- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया है?
(a) आचार्यदेवव्रत
(b) तथागतरॉय
(c) पद्मनाभआचार्य
(d) कलराजमिश्र
व्याख्या: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है जबकि आचार्य देवव्रत को हिमाचल प्रदेश से स्थानांतरित कर गुजरात के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q-6- एच.एम. इरशाद जिनका हाल  ही में निधन हो गया  किस  देश  के   पूर्व तानाशाह थे?
(a) मालदीव
(b) पाकिस्तान
(c) अफ़ग़ानिस्तान
(d) बांग्लादेश
व्याख्या: बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मुहम्मद इरशाद का हाल ही में निधन हो गया। पूर्व सेना प्रमुख, इरशाद ने1982 में एक रक्तहीन तख्तापलट में राज्य की सत्ता संभाली थी।

Q-7- किस पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को यूएसए  क्रिकेट टीम  का  अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है?
(a) सैय्यद किरमानी
(b) सचिन तेन्दुलकर
(c) सुनील गावस्कर
(d) किरण मोरे
व्याख्या: भारत के पूर्व विकेट कीपर-बल्लेबाज किरण मोरे संयुक्त राज्य अमेरिका की क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह मुख्य कोच पबुडू दासानायके का स्थान लेंगे। विदित हो कि किरण मोरे को जून 2019 में यूएसए के क्रिकेट निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया था।

Q-8-केंद्र सरकार ने  लेबर रूम और  मातृत्व ऑपरेशन  थिएटर में   देखभाल   की गुणवत्ता में सुधार  के  लिए  कौन -सी पहल शुरू की है?
(a) राहत
(b) लक्ष्य
(c) नवजीवन
(d) किरण
व्याख्या: केंद्र सरकार ने लेबर रूम और मातृत्व ऑपरेशन थिएटरों में देखभाल की गुणवत्ता में सुधार के लिए लक्ष्य "LaQshya" (Labour room Quality improvement Initiative) पहल शुरू की  है। यह इंट्रापार्टम और पोस्टपार्टम अवधि पर केंद्रित एक बहुआयामी दृष्टिकोण है।

Q-9 - इंटरनेशनल  फिल्म   फेस्टिवल ऑफ इंडिया का स्वर्ण जयंती संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) हैदराबाद
व्याख्या: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, (IFFI) का स्वर्ण जयंती संस्करण 20 नवंबर से 28 नवंबर 2019 तक पणजी, गोवा   में आयोजित  किया  जाएगा।  इस संस्करण में महात्मा  गांधी की 150 वीं जयंती मनाने के  लिए एक अलग प्रदर्शनी  आयोजित की जाएगी।

Q-10- सुप्रीम  कोर्ट  के  किस पूर्व  न्यायाधीश को सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय  वाणिज्यिक न्यायालय में अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधीश  नियुक्त  किया  गया है?
(a) ए. के. सीकरी
(b) अल्तमश कबीर
(c) एस. चन्द्रमौली
(d) एच. एल. दत्तू
व्याख्या: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी को  सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय  वाणिज्यिक न्यायालय  के  अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधीश के  रूप नियुक्त किया गया है।  उनका  कार्यकाल 1 अगस्त, 2019 से 4 जनवरी, 2021 तक है।