24 अगस्त करेंट अफेयर्स

August 24 2019

Q-1: हाल ही में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार -2019 से किसे सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
(a) दीपा मलिक
(b) बजरंग पूनिया
(c) दुत्ती चंद
(d) a और b दोनों
व्याख्या: रियो पैरा ओलंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक और एशियन गेम्स व कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न 2019 के लिए चुना गया है। दीपा मलिक ने 2016 में रियो डि जेनेरियो पैरा ओलंपिक की शॉट पुट स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था।

 

Q-2: फोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार किस स्थान पर हैं?
(a) चौथे
(b) पांचवें
(c) सातवें
(d) दसवें
व्याख्या: फोर्ब्स ने हाल ही में विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष 10 अभिनेताओं की सूची जारी की। इस सूची में अक्षय कुमार चौथे स्थान पर है। अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता हैं। इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) का है। जबकि दूसरे स्थान पर क्रिस हेम्सवर्थ और तीसरे स्थान पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर है। इसके बाद चौथे स्थान पर अक्षय कुमार हैं।


Q-3: प्रधानमंत्री मोदी ने सभी घरों में सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए किस मिशन की घोषणा की है?
(a) सुरक्षित जीवन मिशन
(b) जल जीवन मिशन
(c) जल संरक्षण अभियान
(d) सुरक्षित जल अभियान
व्याख्या: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी घरों में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 'जल जीवन मिशन की घोषणा की। इस मिशन के लिए सरकार 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

 

Q-4: संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “आर्डर ऑफ़ ज़ायेद” से किस भारतीय को हाल ही में सम्मानित किया गया है?  
(a) रामनाथ कोविंद
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) मनमोहन सिंह
(d) प्रणब मुखर्जी
व्याख्या: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को 23 और 24 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च सम्मान “आर्डर ऑफ़ ज़ायेद” से सम्मानित किया गया। प्रधानमन्त्री मोदी को यह सम्मान भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए दिया गया है।

 

Q-5: भारत के किस प्रख्यात संगीतकार का हाल ही में निधन हो गया है? 
(a) राजकुमार बढ़जात्या
(b) महेश आनंद
(c) खय्याम
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: 19 अगस्त, 2019 को जाने-माने संगीतकार खय्याम उर्फ़ मोहम्मद ज़हूर खय्याम हाशमी का निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। खय्याम ने अपना करियर 1943 में 17 वर्ष की आयु में लुधियाना से शुरू किया था। उन्होंने हीर रांझा (1948), फुटपाथ (1953), शोला और शबनम, आखरी ख़त (1966), कभी : कभी (1976), त्रिशूल (1978), नूरी (1979), थोड़ी सी बेवफाई (1980), दर्द, बाज़ार (1982) तथा रज़िया सुल्तान (1983) जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया। 1981 में उन्होंने उमराव जान फिल्म के लिए संगीत दिया इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तथा फिल्मफेयर अवार्ड भी प्रदान किया गया।

Q-6: ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जक देश कौन है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
व्याख्या: हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व में सबसे ज्यादा सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करता है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में बड़ी संख्या में सल्फर डाइऑक्साइड हॉटस्पॉट हैं, इसका प्रमुख कारण कोयला दोहन है। विश्व में सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन के प्रमुख हॉटस्पॉट रूस, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, सऊदी अरब, भारत, मेक्सिको, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की तथा सर्बिआ में पाए गये हैं।

 

Q-7: किस राज्य ने धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्यसे निकोटिन को श्रेणी A विष में वर्गीकृत किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
व्याख्या: कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक विष (अधिकार और विक्रय) नियम 2015 (Karnataka Poisons (Possession and Sale) Rules 2015) में संशोधन करते हुए निकोटिन को “श्रेणी A” विष में वर्गीकृत किया है। इसका उद्देश्य निकोटिन कार्ट्रिज तथा ई-सिगरेट की अवैध बिक्री तथा तस्करी पर रोक लगाना है।

 

Q-8: विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार विश्व में किस संक्रामक बीमारी का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है?
(a) खसरा
(b) मलेरिया
(c) टी.बी.
 (d) इबोला
व्याख्या: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में संक्रामक बीमारी खसरा का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है। साल 2006 के बाद साल 2019 की पहली छमाही में खसरे के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किये गए हैं। अंगोला, कैमरून, चाड, कज़ाकिस्तान, नाइजीरिया, फिलीपींस, दक्षिण सूडान, सूडान और थाईलैंड में भी खसरे का अत्यधिक प्रकोप है।

 

Q-9: भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने कुछ निश्चित प्रकार के विलय और अधिग्रहण को मंज़ूरी देने हेतु किस चैनल की शुरुआत की है? (a) नमो चैनल
(b) चैनल नाइन
(c) ग्रीन चैनल
(d) चैनल राइट
व्याख्या: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में ग्रीन चैनल की शुरुआत की है .ग्रीन चैनल कुछ शर्तों के आधार पर निश्चित प्रकार के विलय और अधिग्रहण को शीघ्र मंज़ूरी देने के लिये एक स्वचालित प्रणाली की अनुमति देता है।

 

Q-10: किस राज्य सरकार ने हाल ही में “महात्मा गाँधी सरबत सेहत बीमा योजना” लांच की है?

(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) हरियाणा 
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या: पंजाब सरकार ने “महात्मा गाँधी सरबत बीमा योजना” नामक स्वास्थ्य बीमा योजना लांच की है। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PMJAY) के साथ अपनी योजना को जोड़ दिया है। इससे पंजाब के 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा, यह पंजाब की जनसँख्या का 76% हिस्सा है। 

 

Q-11: हाल ही में लांच विश्व का सबसे बड़ा अध्यापक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम कौन -सा है?
(a) गुरुकुल
(b) श्रद्धा
(c) निष्ठा
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (COP14) के लिए कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज का 14 वां सत्र 2-13 सितंबर 2019 को ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में आयोजित किया जायेगा। इस सम्मलेन के एजेंडा में भूमि अवक्रमण के प्रभावों को कम करना और लोगों के लिए सकारात्मक उपलब्धियों में तेजी लाने और सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करना शामिल है।

 

Q-12: अमेरिका के कैटलीना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक कौन हैं?
(a) जसपाल राना
(b) ली वेईफेंग
(c) मिर्ज़ा इब्राहीम
(d) सतेन्द्र सिंह लोहिया
व्याख्या: मध्य प्रदेश के पैरा स्विमर सतेन्द्र सिंह लोहिया ने 21 अगस्त, 2019 को कैटलीना चैनल को पार करके इतिहास रचा, वे कैटलीना चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक बन गये हैं। सतेन्द्र सिंह लोहिया ग्वालियर से हैं। उन्होंने 11 घंटे 34 मिनट में कैटलीना चैनल को पार किया।

 

Q-13: केन्द्र सरकार ने अर्ध-सैनिक बलों के सैनिकों की सेवानिवृति आयु कितनी निर्धारित कर दी है?
(a) 55 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 65 वर्ष
व्याख्या: हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष निर्धारित कर दी है। ज्ञात हो कि पहले यह आयु सीमा 57 वर्ष थी।

 

Q-14: नासा के पार्कर सोलर प्रोब मिशन ने हाल ही में कितने वर्ष पूरे किये हैं?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष
व्याख्या: हाल ही में नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने एक वर्ष पूरा किया .इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में चुंबकीय बल, प्लाज़्मा, कोरोना और सौर पवन आदि का अध्ययन करना है। यह मिशन नासा के लिविंग विद ए स्टार (Living With a Star) कार्यक्रम का हिस्सा है। यह मिशन अंतरिक्ष में संपन्न होने वाली वाली विभिन्न घटनाओं जैसे सौर तूफ़ान तथा पृथ्वी और अंतरिक्ष प्रणालियों के बीच के अज्ञात संबंधों की जाँच कर रहा है।

 

Q-15: इज़राइल का अंतरिक्ष यान बेरेशीट जो हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसमें कौन-से जीवित जीव भेजे गये थे
(a) टार्डिग्रेड
(b) चूहे
(c) बिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: ज्ञात हो कि इज़राइल के अंतरिक्ष यान बेरेशीट (Beresheet) ने चंद्रमा पर उतरने का प्रयास किया, लेकिन वह सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस अंतरिक्ष यान के साथ टार्डिग्रेड (Tardigrade) नामक जीवित जीव भी भेजे गए थे। टार्डिग्रेड जीवों को पानी के भालू के रूप में भी जाना जाता है, यह जीव पृथ्वी पर उपलब्ध सबसे जटिल संरचना वाले लचीले जीवों में से एक हैं। टार्डिग्रेड को केवल माइक्रोस्कोप के माध्यम से ही देखा जा सकता है क्योंकि यह मात्र आधा मिलीमीटर लंबा है।

 

Q-16: विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन -2019 में ‘सर्वश्रेष्ठ नवाचार और पहल नेतृत्व पुरस्कार’ किस राज्य को प्राप्त हुआ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
व्याख्या: राजस्थान ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन -2019 में उच्च शिक्षा में अपनी उपलब्धियों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ नवाचार और पहल नेतृत्व पुरस्कार’ (बेस्ट इनोवेशन एंड इनिशिएटिव लीडरशिप अवार्ड) जीता। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत के आठ देशों और 17 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

Q-17: हिंदी सिनेमा की किस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया?
(a) निरूपा रॉय
(b) विद्या सिन्हा
(c) निम्मी
(d) रीमा लागू
व्याख्या: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री विद्या सिन्हा, जो 'रजनीगंधा' और 'पति, पत्नि और वो' में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध थीं, का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। विद्या सिन्हा टेलीविज़न पर भी लोकप्रिय थीं जहाँ उन्होंने 'बहू रानी, 'हम हैं ना’, ‘भाभी’ और चन्द्र: नंदिनी ' जैसे दैनिक कार्यक्रमों में भूमिकाएँ कीं थी। उन्होंने एक मॉडल और अभिनेता के रूप में 18 साल की आयु में अपना करियर शुरू किया था।

 

Q-18: एक दशक (10 वर्ष) में 20,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने हैं?
(a) शकीब उल हसन
(b) विराट कोहली
(c) स्टीवन स्मिथ
(d) जो रूट
व्याख्या: हाल ही में, भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी एक दशक (दस वर्ष) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कुल 20,502 रन बनाये हैं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के विरुद्ध 14 अगस्त, 2019 को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने 43वीं शतकीय पारी के दौरान हासिल की।

 

Q-19: “डायरेक्ट टैक्स कोड” (DTC) पर गठित टास्क फ़ोर्स के प्रमुख कौन हैं?
(a) नन्दन निलेकनि
(b) ई. श्रीधरन
(c) अखिलेश रंजन
(d) उर्जित पटेल
व्याख्या: केंद्र सरकार ने नए प्रत्यक्ष कर कोड (DTC) के निर्माण के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में एक टास्क फ़ोर्स का गठन किया था। इस टास्क फ़ोर्स के गठन का उद्देश्य 6 दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 को रीप्लेस करना है।

 

Q-20: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को हाल ही में किस राज्य से राज्यदसभा सदस्य चुना गया है?

(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) असोम
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या: हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गए। इससे पहले वह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। उनका यह छठा कार्यकल होगा। वे साल 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार असम से राज्यसभा सदस्य रह चुके है। मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 के बीच लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

 

Q-21: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त, 2019 को किस स्थान पर रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया?
(a) नेपाल
(b) ढाका
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
व्याख्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त, 2019 को भूटान में रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया। मोदी ने भूटान के दो दिवसीय दौरे पर गए सिमकोझा ज़ोंग में खरीदारी कर रुपे कार्ड लॉन्च किया.ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में भी भूटान की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार भूटान आए हैं। मई 2019 में पुनःनिर्वाचित होने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है। 

 

Q-22: जलवायु परिवर्तन के कारण आइसलैंड के किस ग्लेशियर से उसका दर्जा वापस ले लिया गया है?
(a) ससाइमी
(b) ओकजोकुल
(c) दरान्ग्जोकुल
(d) बोरिसजोकुल
व्याख्या: हाल ही में आइसलैंड स्थित ओकजोकुल ग्लेशियर से ग्लेशियर का दर्जा वापस ले लिया गया है। यह विश्व का पहला ग्लेशियर है जो जलवायु परिवर्तन के कारण समाप्त हुआ है। ओकजोकुल ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर है।

 

Q-23: स्टेट रूफटॉप सोलर अट्रैक्टिव इंडेक्स-(SARAL) में शीर्ष स्थान पर कौन-सा राज्य है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) झारखण्ड
व्याख्या: स्टेट रूफटॉप सोलर अट्रैक्टिव इंडेक्स-SARAL को राज्यों और स्टेट पावर यूटिलिटीज के साथ समीक्षा योजना और निगरानी (RPM) बैठक के दौरान लांच किया गया है। इस सूचकांक में रूफटॉप के विकास में कर्नाटक शीर्ष स्थान पर है।जबकि तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

 

Q-24: ऑनलाइन खरीदारी की विख्यात कंपनी अमेज़न ने अपना सबसे बड़ा परिसर किस स्थान पर प्रारंभ किया है?
(a) गुरुग्राम
(b) न्यूयॉर्क
(c) हैदराबाद
(d) शंघाई
व्याख्या: ऑनलाइन खरीदारी कंपनी अमेज़न ने हैदराबाद में दुनिया का अपना सबसे बड़ा परिसर खोला है। परिसर में 1.8 मिलियन वर्ग फुट स्थान शामिल हैं और इसमें 15,000 श्रमिकों को समायोजित किया जा सकता हैं। यह अमेज़ॅन का पहला स्वामित्व-निर्माण है जो अमेरिका के बाहर है। 

 

Q-25: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हाल ही में किन देशों की यात्रा पर रहे?
(a) बहरीन
(b) फ्रांस
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) उपर्युक्त सभी
व्याख्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान प्रधानमन्त्री मोदी इन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त फ्रांस की यात्रा के दौरान बियारेत्ज में 45वें G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।