Q-1-जम्मू- कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले किस अनुच्छेद को हाल ही में समाप्त कर दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 370
(b)अनुच्छेद 37
(c) अनुच्छेद 35
(d) अनुच्छेद 372
व्याख्या: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 न लागू करने का संकल्प 5 अगस्त 2019 को संसद में पेश किया। संसद में पारित विधेयक के अनुसार जम्मू - कश्मीर राज्य में लागू अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है।इस अनुच्छेद का अब केवल खंड1 लागू रहेगा।
Q-2- संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के अनुसार भारतीय संसद को जम्मू-कश्मीर के लिए किन विषयों में कानून बनाने का अधिकार प्राप्त था?
(a) रक्षा
(b) विदेश मामले
(c) संचार
(d) उपरोक्त सभी
व्याख्या: अनुच्छेद 370 के अनुसार भारतीय संसद जम्मू-कश्मीर के मामले में सिर्फ तीन क्षेत्रों-रक्षा, विदेश मामले और संचार के लिए कानून बना सकती है।इसके अलावा किसी कानून को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार की मंजूरी चाहिए होती है।।है।
Q-3 - संसद में पारित विधेयक के अनुसारकिन दो क्षेत्रों को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया है?
(a) जम्मू - कश्मीर और शिमला
(b) शिमला और लद्दाख
(c) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
(d) लद्दाख और श्रीनगर
व्याख्या: अनुच्छेद – 370 के अतिरिक्त जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का विधेयक भी संसद में पेश किया गया। इस विधेयक के अनुसार जम्मू -कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है साथ ही लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया है।
Q-4 -विंग सूट स्काई डाईव जम्प पूरा करने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट कौन हैं?
(a) अरुण कुमार
(b) नवीन ठाकुर
(c) तरुण चौधरी
(d) तापस चौधरी
व्याख्या : विंग कमांडर तरुण चौधरी विंग सूट स्काई डाईव जम्प लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गये हैं।उन्होंने यह कार्य 2,590.8 मीटर की ऊंचाई पर Mi-17 हेलीकाप्टर से किया।
Q-5- वर्ल्ड डेफ यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप - 2019 में निम्न में से किसने स्वर्ण पदक जीता?
(a) जर्लिन अनिका
(b) शिखा यादव
(c) सुहासिनी सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: तमिलनाडु की जर्लिन अनिका ने 2019 वर्ल्ड डेफ यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।उन्होंने अंडर-18 श्रेणी में दो रजत तथा एक कांस्य पदक भी जीता है।वह मदुरै में 10 कक्षा में पढ़ती हैं।
Q-6-किस भारतीय पत्रकार को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार- 2019 के लिए चयनित किया गया है?
(a) राजदीप सरदेसाई
(b) रवीश कुमार
(c) अर्नब गोस्वामी
(d) बरखा दत्त
व्याख्या: भारत के पत्रकार रवीश कुमार पत्रकार को 'रेमन मैगसेसे' पुरस्कार- 2019 के लिए चुना गया ।'रेमन मैगसेसे' को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है।
Q-7-चन्द्रशेखर – द लास्ट आइकॉन ऑफ़ आइडियोलॉजीकल पॉलिटिक्स” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) हरिवंश
(b) रवि दत्त बाजपाई
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: “चन्द्रशेखर–द लास्ट आइकॉन ऑफ़ आइडियोलॉजीकल पॉलिटिक्स” नामक पुस्तक के लेखक राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश तथा लेखक रवि दत्त बाजपाई हैं।इस पुस्तक में देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर की निम्न-मध्य वर्गीय पृष्ठभूमि से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफ़र का वर्णन किया गया है।
Q-8-पानी के अन्दर सैन्य संग्रहालय हाल ही में कहाँ लांच किया गया है?
(a) जॉर्डन
(b) तुर्की
(c) यूएई
(d) सऊदी अरब
व्याख्या: हाल ही में जॉर्डन ने अकाबा के तट पर पानी के भीतर सैन्य संग्रहालय को लांच किया है, इसमें कई टैंक, एम्बुलेंस, मिलिट्री क्रेन, ट्रूप कैरिएर, एंटी-एयरक्राफ्ट बैटरी तथा कॉम्बैट हेलिकॉप्टर इत्यादि हैं।
Q-9- वस्तु एवं सेवा कर परिषद् ने विद्युत् वाहनों पर जीएसटी दर को घटाकर कितना कर दिया है?
(a) 4%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 12%
व्याख्या: देश में विद्युत् वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वस्तु व सेवा कर परिषद् ने GST दर को 12% से कम करके 5% कर दिया है।
Q-10-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर कौन- सा राज्य है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
व्याख्या: उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर है।राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये डाटा के अनुसार 31 मार्च, 2019 तक 1.95 लोगों को इस योजना के तहत बीमा कवर प्रदान किया गया है।
Q-11-किस भारतीय संगठन के अनुसंधानकर्ताओं ने “मिल्की वे” आकाशगंगा” में 28 नए तारों की खोज की है?
(a) ISRO
(b) DRDO
(c) ARIES
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: आर्यभट्ट शोध एवं अन्वेषण वेधशाला (ARIES -Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences) के वैज्ञानिकों ने मिल्की वे आकाशगंगा में 28 नए तारों की खोज की है।इसके लिए 2016 में नैनीताल में स्थापित किये गये देवस्थल ऑप्टिकल टेलिस्कोप का उपयोग किया गया।
Q-12- संसद द्वारा पारित बिल में तीन तलाक देने वाले पति को अधिकतम कितने साल तक की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है?
(a) 7 साल
(b) 5 साल
(c) 3 साल
(d) 4 साल
व्याख्या: राष्ट्र्पति के हस्ताक्षर करने के साथ ही मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक अब कानून बन गया है. इस बिल के तहत पति मौखिक, लिखित या किसी अन्य माध्यम से अगर एक बार में अपनी पत्नी को ‘तीन तलाक’ देता है तो उससे तीन साल तक कि सजा हो सकती है ।
Q-13-हाल ही में जारी वॉटर स्ट्रेस इंडेक्स (Water Stress Index) के अनुसार देश के कितने बड़े शहर जल संकट की खतरनाक स्थिति का सामना कर रहे हैं?
(a) 11
(b) 20
(c) 25
(d) 32
व्याख्या: भारत के 20 बड़े शहरों में से 11 ‘अत्यधिक जोखिम’ (Extreme Risk) वाली श्रेणी में और 7 शहर ‘उच्च जोखिम’ (High Risk) वाली श्रेणी में शामिल हैं।यह 11 शहर गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं।
Q-14-हाल ही में वित्त मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया और किस देश से आयात होने वाले पीटीए पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है?
(a) थाईलैंड
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) अमेरिका
व्याख्या: केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया तथा थाईलैंड से PTA (Purified Terephthalic Acid) के आयात पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है।Purified Terephthalic Acid का उपयोग पॉलिएस्टर चिप्स के निर्माण में किया जाता है।
Q-15- फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने महिलाओं के अगले फुटबॉल विश्व कप में टीमों की संख्या 24 से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 26
(b) 28
(c) 30
(d) 32
व्याख्या: फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने महिला विश्व कप में 32 टीमों के खेलने को मंजूरी दे दी है।अब अगले फुटबॉल विश्व कप में 24 की जगह 32 टीमें खेलेंगी।
Q-16- किस राज्य में पाए जाने वाले मकराना के संगमरमर को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: भारत के राजस्थान में पाए जाने वाले मकराना संगमरमर को हाल ही में विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है।संगमरमर विश्व की सबसे उत्कृष्ट श्रेणियों की चट्टानों में से एक है।इसकी सफेदी हमेशा बनी रहती है।इसी संगमरमर से आगरा का ताजमहल बना हुआ है।
Q-17-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के अतिरिक्त न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाकर कितने किए जाने की मंज़ूरी दी है?
(a) 28
(b) 30
(c) 32
(d) 36
व्याख्या: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीशों कि संख्या बढ़ा कर 32 कर दी है।सरकार ने 2008 में सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 26 से बढ़ाकर 31 की थी।
Q-18- सातवीं आर्थिक जनगणना हाल ही में किस राज्य से आरंभ हुई है?
(a) मेघालय
(b)अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
व्याख्या: केंद्र सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक जनगणना त्रिपुरा राज्य से आरंभ की गई है।इसे अगस्त एवं सितम्बर में अन्य राज्यों में भी आरंभ किया जायेगा।
Q-19-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हाल ही में किस अफ़्रीकी देश में जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति बने हैं?
(a) टोगो
(b) गाम्बिया
(c) मोरक्को
(d) बेनिन
व्याख्या: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अफ्रीका ने तीन देशों बेनिन, गाम्बिया और गिनी की राजकीय यात्राएं की ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बेनिन देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं।
Q-20-हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बाघों की संख्या कितनी है?
(a) 2119
(b) 2354
(c) 2967
(d) 2989
व्याख्या: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में बाघों की संख्या बढ़कर 2967 हो गई है।
Q-21-किस देश के वैज्ञानिकों ने हाल ही में क्वांटम कंप्यूटर का एक सुपरफास्ट वर्ज़न तैयार किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
व्याख्या: ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने क्वांटम कंप्यूटर का सुपरफ़ास्ट वर्जन हाल ही में तैयार किया है।यह कंप्यूटर सामान्य कंप्यूटर के मुकाबले 200 गुना तेज़ी से जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता रखता है।
Q-22- राज्यसभा में पारित यूएपीए(UAPA)-2019 विधेयक किससे संबंधित है?
(a) गैर-कानूनी आव्रजन से
(b) संसद की शक्तियों से
(c) आतंकवादी गतिविधियों से
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: राज्यसभा में यूएपीए संशोधन विधेयक पारित हो गया।यूएपीए संशोधन विधेयक आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करता है। यह विधेयक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकार को बढ़ाने वाला है।
Q-23-भारतीय वायु सेना ने हाल ही में रूस के साथ किस मिसाइल को खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपये का समझौता किया है?
(a) AR-25
(b) R-27
(c) R-32
(d) MV-275
व्याख्या: भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपये की R-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।इस मिसाइल का वजन 253 किलो है।
Q-24- हाल ही में किस देश ने पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च किया जो उपग्रह को कक्षा में ले जाने में सक्षम है?
(a) जर्मनी
(b) इजराइल
(c) चीन
(d) फ्रांस
व्याख्या: चीन ने हाल ही में पहला वाणिज्यिक राकेट लांच किया है, जो उपग्रह को कक्षा में ले जाने में सक्षम है।इससे पहले साल 2018 में चीन की रॉकेट निर्माता कंपनियों लैंडस्पेस (LandSpace) और वनस्पेस (OneSpace) ने इस तरह के प्रयास किये थे।
Q-25- निम्न में से किस भारतीय को 'सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल' 2019 (Sand Sculpting Festival 2019) में 'पीपुल्स चॉइस अवार्ड' से सम्मानित किया गया?
(a) नरेंद्र आचार्य
(b) सुदर्शन पटनायक
(c) नीतीश भारती
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: सुदर्शन पटनायक को हाल ही 'सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल' 2019 (Sand Sculpting Festival 2019) में 'पीपुल्स चॉइस अवार्ड' से सम्मानित किया गया।सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उकेरी गई आकृति में समुद्रों में होने वाले ‘प्लास्टिक प्रदूषण’ से निपटने का एक संदेश दिया था।