29 जुलाई करेंट अफेयर्स

July 29 2019

Q-1: वैश्विक नवाचार सूचकांक 2019 में भारत किस स्थान पर है?

(a) 52वें

(b) 57वें

(c) 62वें

(d) 32वें

व्याख्या: ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत 52 वें स्थान पर है। जबकि वर्ष 2018 में 57 वें स्थान पर था। सूचकांक में राजनीतिक वातावरण, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और व्यावसायिक परिष्कार सहित 80 संकेतकों पर दुनिया भर में 129 अर्थव्यवस्थाओं के प्रदर्शनों को रैंक किया गया है। स्विट्जरलैंड सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है। सूचकांक में इस वर्ष का विषय ‘Creating Healthy Lives - The Future of Medical Innovation’ है।

 

Q-2: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री कौन नियुक्त हुए हैं?

(a) बी एस येदियुरप्पा

(b) एच डी कुमारस्वामी

(c) जगन रेड्डी

(d) इनमें से कोई नहीं

व्याख्या: कर्नाटक में जेडीयू-कांग्रेस गठबंधन की एच. डी. कुमारस्वामी सरकार के गिरने के 2 दिन बाद बीजेपी नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ज्ञात हो कि येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।

 

Q-3 : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक विकास दर कितने प्रतिशत अनुमानित की है?

(a) 4.5%

(b) 3.2%

(c) 3.5%

(d) 7.5%

व्याख्या: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक विकास दर को घटाकर 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आईएमएफ के ताजा अनुमान के अनुसार 2019 में भारत की वृद्धि दर सात प्रतिशत और 2020 में 7.2 प्रतिशत रहेगी। बावजूद इसके भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।

 

Q-4 : देश में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कार्यान्वयन में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) गुजरात

(c) हिमाचल प्रदेश (d) झारखण्ड

व्याख्या: देश में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कार्यान्वयन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में शीर्ष स्थान पर है। 31 मार्च 2019 तक योजना के तहत 1.95 करोड़ लोगों को बीमा कवर दिया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना का कार्यान्वयन राज्य में जनवरी 2018 में हुआ था, जिसके तहत 18 से 70 वर्ष के बीच के लोगों को सालाना 12 रुपये के मामूली प्रीमियम का भुगतान करके 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।

 

Q-5: बीजी कैड एस्सेबी जिनका हाल ही में निधन हो गया किस देश के पहले लोकतान्त्रिक रूप से चुने गये राष्ट्रपति थे?

(a) सीरिया

(b) मिस्र

(c) ट्यूनीशिया

(d) जॉर्डन

व्याख्या: ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति तथा उत्तर अफ्रीकी के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता बीजी कैड एस्सेबी का निधन हो गया। वह विश्व के सर्वाधिक आयु के राष्ट्रपति थे। सत्ता में बदलाव को लेकर 2011 के ‘अरब स्प्रिंग’ नाम से चले आंदोलन के तीन साल बाद वह सत्ता में आए थे।