16 जुलाई करेंट अफेयर्स

July 16 2019

Q-1-ग्रेडिंग  इंडेक्स  2017-18  के  अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वश्रेष्ठ स्थान किसका है ?
(a) नई दिल्ली
(b) केरल
(c) चंडीगढ़
(d) महाराष्ट्र

व्याख्या: मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स 2017-18 के अनुसार चंडीगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। 

Q-2- जल संरक्षण सुनिश्चित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है
(a)
मणिपुर
(b) मेघालय 
(c)  
हिमाचल
प्रदेश 
(d)
मिजोरम

व्याख्या: मेघालय भारत में पानी के संरक्षण को सुनिश्चित करने वाला पहला राज्य बन गया है । यह मेघालय के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि मेघालय देश का  पहला राज्य है जिसने पहली राज्य जल नीति बनाई है। 

Q-3- भूटान और बांग्लादेश के साथ व्यापार के  उद्देश्य से भारत ने  किस  नदी में आवागमन के लिये एक नया जलमार्ग खोला है?
(
a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(
c) चेनाब
(
d) सतलुज
व्याख्या:  भूटान और बांग्लादेश के मध्य व्यापार को सहज बनाने के उद्देश्य से भारत ने ब्रह्मपुत्र नदी में आवागमन के लिये एक जलमार्ग खोला है। यह प्रथम अवसर है जब किसी भारतीय जलमार्ग का उपयोग दो देशों के बीच माल-परिवहन के लिये पारगमन के रूप में किया जा रहा है।

 

Q-4- विम्बलडन-2019  के  महिला  एकल खिताब की विजेता कौन हैं ?
(a)
 सेरेना विलियम्स
(b)
 नाओमी ओसाका
(c)
 सिमोना  हालेप
(d)  एश्ले  बार्टली
 

व्याख्या: रोमानिया की सिमोना हालेप ने विंबलडन के महिला एकल का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में हालेप ने 23 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को सीधे सेट में 6-2,6-2 से हराया। सिमोना हालेप का यह पहला विंबलडन खिताब है।

 

Q-5- विश्व बैंक के एमडी और सीएफओ के रूप में किस भारतीय को नियुक्त किया गया  है ?
(a)  शेफाली जुनेजा
(b)  गीता गोपीनाथ
(c)  अंशुला कांत
(d)  तुलसी गेबार्ड

व्याख्या:  भारतीय स्टेट बैंक की प्रबंध निदेशक  अंशुला  कांत को विश्व बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में, कांत विश्व बैंक समूह के वित्तीय और जोखिम प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगी।

 

Q-6- सार्क फिल्म फेस्टिवल में किस भारतीय फिल्म ने चार पुरस्कार जीते
(a)
भयानकम
(b) नगरकीर्तन
(c) राज़ी
(d) भारत

व्याख्या: कोलंबो में सार्क उत्सव के नौवें संस्करण में, 'नगरकीर्तन' को 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म', 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक', 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' और 'सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। । निर्देशक कौशिक गांगुली की बंगाली आउटिंग नगरकीर्तन', जिसमें एक ट्रांसवुमन और एक फूलवाले की प्रेम कहानी है, ने इस साल के सार्क फिल्म फेस्टिवल में चार पुरस्कार जीते हैं।


 

Q-7-आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 का ख़िताब किसने जीता है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b)  न्यूज़ीलैण्ड
(c)  इंग्लैंड
(d)  वेस्टइंडीज

 व्याख्या: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 का खिताब मेजबान इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा कर जीता। क्रिकेट की जन्मस्थली इंग्लैंड ने वर्ष 1975 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप जीता है। फाइनल मुकाबला और सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद ज्यादा बाउंड्री होने के चलते इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बना।
 

 

Q-8- विम्बलडन  2019  का  पुरुष  एकल ख़िताब का विजेता कौन है
(a)
नोवाक
जोकोविक
(b) रोजर फेडरर
(c) राफेल नडाल 
(d)
एंडी
मर्रे
व्याख्या: विंबलडन पुरुष- 2019 के पुरुष एकल का ख़िताब सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने रोजर फेडरर को हरा कर जीता। यह जोकोविच का पांचवां विम्बलडन खिताब है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी जोकोविक ने ही टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी।

 

 

Q-9 - शिन्हुआ-बाल्टिक इंटरनेशनल शिपिंग सेंटर डेवलपमेंट इंडेक्स- 2019 में प्रथम स्थान किस देश का है?
(a) हांगकांग
(b) लन्दन
(c) सिंगापुर
(d) दुबई 

व्याख्या: सिंगापुर ने छठे वर्ष शिन्हुआ-बाल्टिक इंटरनेशनल शिपिंग सेंटर डेवलपमेंट इंडेक्स-2019 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह सूचकांक बंदरगाह और शिपिंग व्यापार सेवाएं प्रदान करने के आधार पर वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों को रैंकिंग प्रदान करता है। 

 

Q-10- आई सी सी क्रिकेट विश्व  कप- 2019  के  फाइनल मुकाबले  में  इंग्लैंड  और न्यूज़ीलैण्ड का मैच कितने रन पर टाई रहा?
(a) 292
(b) 241
(c) 228
(d) 312

व्याख्या: आई सी सी क्रिकेट विश्व कप- 2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड का मैच 241 रन पर टाई रहा। अंत में विजेता का चयन सुपर ओवर के माध्यम से किया गया।