13 जुलाई करेंट अफेयर्स

July 13 2019

Q-1-अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ग्रीन कार्ड पर प्रत्येक देश के लिए लागू कोटा सीमा को समाप्त कर दिया है, यह कोटा कितने प्रतिशत था ?
(a)   5 प्रतिशत
(b)
   6 प्रतिशत
(c)
   7 प्रतिशत
(d)
   8 प्रतिशत

व्याख्या: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ग्रीन कार्ड जारी करने के बारे में प्रत्येक देश के लिए लागू 7 प्रतिशत कोटे का प्रावधान हटाने से जुड़ा विधेयक हाल ही में पारित किया।

 

Q-2- किस भारतीय उपक्रम को प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया  है ?
(a) ओ. एन. जी. सी.
(b)
 बाल्को 
(c) हिंडाल्को
(d)
 नाल्को

व्याख्या: पर्यावरण प्रबंधन में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) को वर्ष 2019 के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड ’से सम्मानित किया गया है।

Q-3- फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 की सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाले  शीर्ष सेलिब्रिटी कौन हैं ?
(a) काइली जेनर
(b) कान्ये वेस्ट
(c) टेलर स्विफ्ट
(d)
 जस्टिन बीबर

व्याख्या: गायिका टेलर स्विफ्ट ने फोर्ब्स की सेलिब्रिटी 100 की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया और उनकी 2019 की अनुमानित कमाई सबसे अधिक कमाई वाली सेलिब्रिटी के रूप में उभर कर 185 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गयी है।

Q-4-मध्य प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिवर्तित बजट में कितना धन आवंटित किया है ?
(a)   120 करोड़
(
b)   132 करोड़
(
c)   150 करोड़
(d)   175 करोड़

व्याख्या: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पहले राज्य के बजट में पशुपालन और पशुधन को बढ़ावा देने के लिए 132 करोड़ रुपये आवंटित किए। उन्होंने गौ रक्षा के लिए प्रतिदिन 20 रुपये देने का भी फैसला किया है जो पहले 1 रुपये था। पशुपालन विभाग की योजनाओं के लिए 1,204 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

 

Q-5- राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में निम्न में से किसने स्वर्ण पदक जीता ?
(a) राखी हलदर
(
b) दविंदर कौर
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं

व्याख्या:राखी हलदर और दविंदर कौर ने एपिया समोआ में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में सीनियर महिला वर्ग में एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

Q-6- भारत ने किस देश के साथ मादक पदार्थों  की तस्करी  पर  महत्वपूर्ण जानकारी का आदान-प्रदान करने का संकल्प लिया है ? 
(a) श्रीलंका
(b)
 बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d)
 म्यांमार

व्याख्या: भारत और म्यांमार ने मादक पदार्थों की तस्करी और अग्रदूतों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का आदान-प्रदान करने का संकल्प लिया है। नई दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और सेंट्रल कमेटी फॉर ड्रग एब्यूज़  कंट्रोल (CCDAC) के बीच 4 वीं महानिदेशक-स्तरीय वार्ता में यह निर्णय लिया गया। 

Q-7-प्लान बी के लिए किस रेलवे मंडल ने सर्वश्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार जीता है ?
(a)   उत्तर - मध्य रेलवे
(b)
   उत्तर- पश्चिम रेलवे
(c)
   दक्षिण - पश्चिम रेलवे
(d)
   पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

व्याख्या: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने 2018-19 के वित्तीय वर्ष के लिए भारतीय रेलवे में सर्वश्रेष्ठ नवाचार का पुरस्कार जीता। इस योजना ने प्लान बी के लिए पुरस्कार जीता है। यह एक एम्पलीफाइंग सिस्टम है जो जंगली हाथियों को रेलवे पटरियों से दूर रखने के लिए मधुमक्खियों के झुंड की आवाज़ पैदा करता है।

Q-8- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार भारत के डायमंड हार्बर बंदरगाह के समुद्री जल स्तर में अधिकतम कितनी वृद्धि दर्ज की गई है ?
(a) 1.3 मिमी
(b)
 2.5 मिमी 
(c) 5.16 मिमी 
(d) 3.12 मिमी

व्याख्या: पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के मुहाने पर स्थित डायमंड हार्बर बंदरगाह के जल स्तर में प्रतिवर्ष 5.16 मिमी की वृद्धि हुई जो अनुमानित वृद्धि का लगभग पाँच गुना है। यद्यपि हालिया अध्ययनों में पिछले 40-50 वर्षों के दौरान भारत के समुद्री स्तर में 1.3 मिमी/वर्ष की वृद्धि अनुमानित की गयी थी।

Q-9- भारत सरकार ने वर्ष 2024 तक सकल नामांकन अनुपात (GER) को कितने प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 40 प्रतिशत
(b)
 45 प्रतिशत
(c) 60
 प्रतिशत
(d)
 75 प्रतिशत

व्याख्या: भारत सरकार ने वर्ष 2024 तक सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrolment Ratio - GER) को 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसे प्राप्त करने का एकमात्र तरीका पिछड़े ज़िलों में कॉलेज खोलना और सामाजिक तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को अध्ययन के लिये वहाँ दाख़िला देना ही है।

 

Q-10-आई. एल. ओ. के अनुसार, वर्ष 2017 में सर्वाधिक आय अर्जित कर ने वाले 10 प्रतिशत भारतीयों ने देश में मज़दूरी से प्राप्त आय  का  कुल  कितना  हिस्सा अर्जित किया ?
(a) 20 प्रतिशत
(b)
 32 प्रतिशत
(c) 69
 प्रतिशत
(d)
 75प्रतिशत

व्याख्या: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organisation - ILO) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में सबसे ज़्यादा आय अर्जित करने वाले 10  प्रतिशत भारतीयों ने देश में मज़दूरी से प्राप्त आय का कुल 69 प्रतिशत हिस्सा अर्जित किया, वहीं दूसरी ओर सबसे कम आय वाले 10  प्रतिशत भारतीयों को मज़दूरी से प्राप्त आय का मात्र 0.25 प्रतिशत हिस्सा ही मिला।